बहरीन में अरुण जेटली को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी कहा – मेरा दोस्त अरुण चला गया और मैं इतनी दूर बैठा हूं। ये अगस्त महीना कुछ दिन पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी चलीं गईं।
नई दिल्ली (PM Narendra Modi says in Behrin)। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को एम्स में निधन हो गया। वह काफी समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने आज दोपहर 12 बजकर 7 मिनट पर आखिरी सांस ली। कैंसर से जूझ रहे जेटली को लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को रविवार सुबह 11 से 1 बजे तक अंतिम दर्शन के लिए बीजेपी के कार्यालय में रखा जाएगा। उसके बाद बीजेपी मुख्यालय से निगम बोध घाट के लिए दोपहर 1:30 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी। 2:30 बजे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : – पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का 66 वर्ष की उम्र में निधन, एम्स में ली अंतिम सांस
जेटली को याद कर भावुक हुए पीएम मोदी
PM Narendra Modi says in Behrin
विदेशी दौरे पर गए भारतीय प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी बहरीन में रात 10 बजे एक सभा को सम्बोधित करते समय जेटली को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने कहा मैं आप सबके बिच सीने में एक दर्द को दबाकर खड़ा हु। विद्यार्थी काल से लेकर अब तक जिस दोस्त के साथ मिलकर चला। राजनितिक यात्रा में साथ रहे, हरपल एक दूसरे के साथ रहे, साथ मिलकर सपने देखे और उसे साथ मिलकर पूरा किया। इतना लंबा सफर जिस दोस्त के साथ पूरा किया वह हमेशा के लिए छोड़कर चला गया। कल्पना नहीं कर सकता हूं की मैं इतनी दूर बैठा हूं और मेरा दोस्त अरुण मुझे छोड़कर चला गया। एक तरफ मेरा कर्त्तव्य है दूसरी तरफ दोस्ती की भावना से भरा हूं। मैं बहरीन की धरती से अपने प्रिय दोस्त अरुण को श्रद्धांजलि देता हूं। इससे पहले पीएम मोदी ने जेटली के बेटे और पत्नी से बात की थी उन्होंने मोदी से विदेशी दौरा रद्द ना करने की अपील की।
पीएम मोदी ने व्यथित मन से कहा ये अगस्त का महीना… कुछ दिन पहले हमारी पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा जी छोड़कर चलीं गईं और आज मेरा प्रिय दोस्त अरुण मुझे छोड़कर चला गया।
यह भी पढ़ें : – 15 साल के बच्चे को 7 टुकड़ों में काटकर फेंका, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल
शनिवार को अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को उनके आवास पर ले जाया गया। जहां राजनितिक दलों के नेताओं और दिग्गजों ने जेटली को श्रद्धांजलि दी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण पीयूष गोयल समेत कई नेताओं ने दिवंगत नेता को अंतिम विदाई दी।