“बिग बॉस 13” के घर में “रश्मि देसाई” किसकी बनेगी दुल्हन जानिये
मनोरंजन। “बिग बॉस 13” के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है। छोटे परदे की चर्चित एक्ट्रेस “रश्मि देसाई” ने रविवार को घर के अंदर एंट्री ली थी। कयास लगाए जा रहे हैं की कुछ सप्ताह बाद अरहान भी शो में एंट्री लेंगे। रिपोर्ट के अनुसार “उतरन” की एक्ट्रेस रश्मि (Rashmi Desai) बिग बॉस in (Big Boss 13) के घर में अपने कथित बॉयफ्रेंड से शादी रचा सकती है।आपको बता दें की अरहान रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड हैं। हालांकि रश्मि देसाई ने इन खबरों को महज अफवाह बताया है।
Rashmi Desai in Big Boss 13

आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में रश्मि देसाई ने बताया “सच कहु तो मुझे नहीं पता ऐसी अफवाह कौन फैला रहा है”, शादी कोई खेल नहीं है एक जिम्मेदार महिला होने के नाते मुझे पता है इसका निर्णय कैसे लिया जाता है। कुछ लोगों का काम सिर्फ अफवाह फैलाना रह गया है मुझे समझ नहीं आता इन सबसे उन्हें क्या मिल जाता है। शादी एक खूबसूरत एहसास है, अगर मुझे शादी करनी होगी तो मैं सबको बता कर करुँगी, यह कोई अपराध नहीं है जो मैं छिपकर करुँगी।
यह भी पढ़ें : – घास काटने गई किशोरी से गैंगरेप, आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो बनाकर किया वायरल

बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वक़्त रश्मि काफी घबराई हुई थी साथ ही नए अनुभव को लेकर बेहद उत्साहित भी थी।
यह भी पढ़ें : – Sumona Viral Pics : थाईलैंड में छुटियाँ मना रही सुमोना की हॉट तस्वीरें हुई वायरल

हालांकि रश्मि देसाई ने यह भी कहा की “बिग बॉस 13” का हिस्सा बनना आसान नहीं था।

बिग बॉस के घर में नए दोस्त बनाने पर रश्मि देसाई ने कहा मैं उनलोगों से मिलने वाली जिन्हे मैं जानती भी नहीं। सच में उनसे मिलना उनके साथ रहना एक शानदार अनुभव होगा, मैं आने वाले डिवॉन के बारे में सोचकर काफी रोमांचित हु। (नॉट – साभार सभी तस्वीर रश्मि देसाई के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गयी है)